Coronavirus has distinct symptoms then Spanish flu 1918

Corona positive patient cannot spread after 11 days

You can reserve your railway ticket before 120 days and take ticket instant

Crime Patrol actor Preksha Mehta has committed suicide.

Latest Posts

Railway ticket reservation update

Mr.Suraj birla

120 दिन पहले रिजर्वेशन, ले पाएंगे तत्काल टिकट, रेलवे ने बदले कई नियम
रेल यात्रियों को अब धीरे-धीरे पहले जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी. लॉकडाउन के बीच 12 मई से 15 जोड़ी राजधानी टाइप की स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं. जबकि एक जून से 200 और ट्रेनें (मेल और एक्सप्रेस) चलने वाली हैं. रेलवे ने एक बार फिर लॉकडाउन के बीच अपने नियमों में बदलाव किया है.
अब रेल मंत्रालय ने फैसला लिया है कि यात्री पहले की तरह 120 दिन पहले आरक्षित टिकट ले सकेंगे, यानी यात्री 120 दिन पहले टिकट रिजर्वेशन करा पाएंगे. यह सुविधा यात्रियों के लिए 31 मई की सुबह 8 बजे से उपलब्ध हो जाएगी. फिलहाल यात्रा से 30 दिन पहले तक आरक्षित टिकट लेने की सुविधा दी जा रही है.

इसके साथ ही यात्री एक 1 जून से यात्रा के लिए तत्काल टिकट और करेंट बुकिंग जैसी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. यह सुविधा 31 मई की सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. यानी यात्री 1 जून को सफर के लिए 31 मई की सुबह 8 बजे के बाद तत्काल टिकट बनवा पाएंगे. 
इसके अलावा सभी 230 ट्रेनों में 1 जून से पार्सल बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी. इसके लिए भी 31 मई को सुबह 8 बजे से पार्सल बुकिंग काउंटर खुल जाएंगे. यानी रेल मंत्रालय ने गुरुवार को फैसले में बदलाव किया है, वह 31 मई की सुबह 8 बजे से लागू हो जाएगा.
बता दें, भारतीय रेल ने 1 जून से 200 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, टिकट बुकिंग 22 मई से शुरू हो गई है. ये ट्रेनें वर्तमान में चल रही श्रमिक स्पेशल और एसी स्पेशल ट्रेनों से अलग होंगी
गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से 22 मार्च से ट्रेन सेवा बंद थी. रेलवे 12 मई से 15 रूटों पर 30 स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. ये सभी ट्रेनें दिल्ली से चल रही हैं.
रेलवे के मुताबिक सभी 230 ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग और कैंसिलेशन स्टेशनों के काउंटर, डाकखानों, यात्री सुविधा केंद्रों, कॉमन सर्विस सेंटर और आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंटों के जरिये शुरू की गई है. यात्रियों को सफर से एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा, जहां उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य होगा औैर स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट अलग-अलग होंगे.
http://www.indianrail.gov.in/enquiry/PNR/PnrEnquiry.html?locale=en

‘Crime Patrol’ Actor Preksha Mehta Ends Life At Her Home in Indore

Mr.Suraj birla


Crime Patrol actor Preksha Mehta has committed suicide. 
She was 25. Preksha took her life by hanging from a ceiling fan on Monday night at her residence in Indore, Madhya Pradesh, according to a report in timesofindia.com.

The actor reportedly left a suicide note but it does not mention why she decided to end her life. Rajeev Bhadoriya, inspector from Heera Nagar police station, told the publication that a one-page suicide note has been found from her room. “The note mentions about how Preksha tried to stay positive during the period of crisis owing to the lockdown but she couldn’t. The lack of work was breaking her self-confidence”, Rajeev said.

As per the reports, Preksha went into depression due to lack of work amid the coronavirus lockdown.

Her last few social media posts hint at the mental agony she was going through. In her last Instagram story, Preksha wrote: “Sabse bura hota hai sapno ka mar jaana” (the worst thing is your dreams dying)“.
Apart from Crime Patrol, Preksha has appeared in TV serials like Meri Durga and Laal Ishq.

This is the second suicide by a TV actor during the ongoing lockdown, when all shooting activity has come to a halt for two months now. A few days ago, actor Manmeet Grewal took his life by hanging from the ceiling fan at his Mumbai home. Reportedly, the actor was in a financial crisis and had run into huge debts.
(Inputs: IANS and timesofindia.com)

Our Team

  • Mr. suraj BirlaAuthor/Director
  • Mr.Ankit soniblog and SEO specialist
  • Mr. Santosh vishwakarma writer and editor
  • Mr. Vikas Patelcontent editor